Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, तकनीक

Whatsapp मेसेज पसंद नहीं आया तो तुरंत होंगे ब्लॉक, नोटिफिकेशन शॉर्टकट ला रही है मेसेजिंग ऐप



मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप Whatsapp में यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले मेसेजेस परेशान नहीं कर पाएंगे। जल्द ऐसे यूजर्स को नोटिफिकेशंस से ब्लॉक करने का आसान विकल्प मिलने वाला है।

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में यूजर्स को नए फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं, हालांकि इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। अब यूजर्स को स्पैम मेसेजेस से बचाने के लिए नया नोटिफिकेशंस शॉर्टकट ऐप का हिस्सा बन सकता है। इसकी मदद से किसी यूजर का मेसेज पसंद ना आने पर उसे सिंगल टैप पर ब्लॉक किया जा सकेगा।

वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नए बदलाव की जानकारी दी है और बताया है कि नए फीचर के साथ यूजर्स को बाकियों को ब्लॉक करने का आसान विकल्प दिया जाएगा। अभी वॉट्सऐप मेसेज आने पर यूजर्स को नोटिफिकेशंस में केवल दो विकल्प- reply और mark as read मिलते हैं। जल्द यहीं एक तीसरा विकल्प भी शामिल किया जाएगा और यूजर्स मेसेज करने वाले को ब्लॉक कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा नया वॉट्सऐप फीचर?

वॉट्सऐप के नए फीचर की मदद से उन यूजर्स को आसानी से नोटिफिकेशंस से ही ब्लॉक किया जा सकेगा, जिनके नंबर कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव नहीं हैं। आसान भाषा में समझें तो ऐसा करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप ओपेन करने की जरूरत भी नहीं होगी। ‘reply’ और ‘mark as read’ के साथ तीसरा ‘block’ ऑप्शन दिखाया जाएगा और इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

केवल अनजान सेंडर्स के लिए शॉर्टकट

जैसा कि हमने बताया, वॉट्सऐप पर नोटिफिकेशंस से उन्हीं यूजर्स को ब्लॉक करने का विकल्प दिया जाएगा, जिनका नंबर सेव नहीं है। यानी कि अनजान नंबर से आने वाला मेसेज नोटिफिकेशन में ही पढ़ने के बाद उसके पसंद ना आने या स्पैम होने की स्थिति में यूजर्स आसानी से उसे ब्लॉक कर सकेंगे। वहीं, जिनके नंबर फोन में सेव हैं उन्हें ब्लॉक करने के लिए पहले की तरह ही चैट ओपेन करने के बाद तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। मेसेजिंग ऐप को सुरक्षित बना रही है कंपनी
लेटेस्ट फीचर के साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश अपने यूजर्स को अनचाहे और स्पैम मेसेजेस से बचाने की है। लगातार देखने को मिला है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को सुरक्षित अनुभव देने के लिए जरूरी सुधार कर रहा है। जल्द ही यूजर्स को बाकियों के स्टेटस अपडेट्स रिपोर्ट करने का विकल्प भी मिलने वाला है, जो अभी 24 घंटे के लिए शेयर किए जा सकते हैं और अलग सेक्शन में दिखाए जाते हैं। इस तरह स्टेटस के जरिए भी किसी को परेशान नहीं किया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।