Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, ऑटो

घट गया टोयोटा की इस धांसू MPV का वेटिंग पीरियड, काफी दिन से इसके पीछे पड़े थे ग्राहक; अब इतने दिन बाद मिल जाएगी डिलीवरी



कार निर्माता कंपनी टोयोटा की धांसू MPV इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। लोग काफी दिन से इसके पीछे पड़े थे। आखिर इसका वेटिंग पीरियड काफी घट गया है। आइए इसका डिटेल्स जानते हैं।

भारतीय बाजार में टोयोटा की इनोवा की अलग ही पहचान है। कुछ दिन पहले कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च किया था। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत भारत में 19.67 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। इस बेहतरीन एमपीवी को 7 कलर ऑप्शन ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक मीका और सुपर व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है। इस एमपीवी के पीछे लोग ऐसे पड़े गए थे कि कंपनी ने इसकी बुकिंग ही बंद कर दी। हालांकि, अभी बुक करने वाले लोगों की इसकी डिलीवरी जल्दी मिल जाएगी, क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड कम हो गया है।

भारत में हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड

इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के हाइब्रिड वैरिएंट के लिए वर्तमान में 70 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड चल रही है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कार निर्माता टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) वैरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार नहीं कर रही है। फिर भी इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 35 सप्ताह तक की वेटिंग चल रही थी। यह वेटिंग पीरियड जुलाई 2023 तक 100 सप्ताह तक की समयसीमा से कम हो गई है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नया अपडेट

पिछले महीने टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के पूरे वैरिएंट लाइन-अप की कीमतों में 46,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। पिछले तीन महीनों में यह दूसरी कीमत वृद्धि थी। पिछली बार मई में 27,000 रुपये तक की वृद्धि देखी गई थी।

इंजन पावरट्रेन

इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186ps की पावर और 206nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174ps की पावर और 205nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।