Timebound, क्रिकेट
रविंद्र जडेजा का प्रमोशन, श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी…10 पॉइंट्स में समझें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम सिलेक्शन की बड़ी बातें
रविंद्र जडेजा को टेस्ट के अलावा टी20 स्क्वॉड में भी जगह मिली है। उन्हें इस टूर पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इससे समझ आता है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रेस में अक्षर पटेल से आगे हैं।
10 Talking Points About India Squad For South Africa Tour 2023-24: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार यानी 30 नवंबर की रात को टीम इंडिया के आगामी साउथ अफ्रीका टूर के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर 3 टी20, इतने ही वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने जाने हैं। बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ इस टूर के लिए कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया है। इनमें से मात्र तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सिलेक्शन तीनों फॉर्मेट के लिए हुआ है। कप्तानी के साथ उप-कप्तानी में भी कई सीनियर खिलाड़ियों को प्रमोशन मिले हैं। आइए 10 पॉइंट्स में समझते हैं साउथ अफ्रीका टूर के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वॉड के बारे में-
– रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से इस टूर पर खेले जाने वाले 6 लिमिटेड ओवर मुकाबलों के लिए आराम मांगा है। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस टूर पर सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेलेंगे। इनके अलावा टेस्ट टीम में 17 महीने बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह भी रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे। वह इस फॉर्मेंट में रोहित के डिप्टी रहेंगे।
– साउथ अफ्रीका टूर के लिए बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुने हैं। रोहित शर्मा जहां टेस्ट टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। वहीं वनडे के लिए केएल राहुल को तो टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है।
– अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इससे ये समझ आता है कि चयनकर्ता इनसे आगे बढ़ गए हैं। श्रेयस अय्यर की चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिला है।
– टेस्ट टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को विकेट कीपर के रूप में चुना गया है। केएस भरत को पिछले कुछ समय में जो मौके मिले वह उसे भुना नहीं पाए, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। राहुल का चयन स्क्वॉड में बैक-अप विकेट कीपर के रूप में हुआ है।
– श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार- तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन इस टूर के तीनों स्क्वॉड में हुआ है।
– रविंद्र जडेजा को टेस्ट के अलावा टी20 स्क्वॉड में भी जगह मिली है। उन्हें इस टूर पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इससे समझ आता है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रेस में अक्षर पटेल से आगे हैं।
– वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को इस टूर की टी20 टीम में भी जगह मिली है।
– साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय वनडे स्क्वॉड में चुना गया है। ये भारत के फ्यूचर हैं।
– युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी। पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे चहल को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है।
– हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर चल रहे हैं, उन्हें इस टूर पर किसी भी स्क्वॉड के लिए नहीं चुना गया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।