Timebound, ऑटो

30 दिन में इस कार को 31716 लोगों ने कर ली लेने की तैयारी, सड़कों पर बस यही दिखेगी! कंपनी को मिलेंगे 5000 करोड़



किआ की न्यू सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही हैं। कंपनी के मुताबिक, 30 दिन यानी एक महीने में ही इसे 31,716 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। यानी हर दिन इसे औसतन 1,057 बुकिंग मिली हैं।

किआ की न्यू सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल को रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग मिल रही हैं। कंपनी के मुताबिक, 30 दिन यानी एक महीने में ही इसे 31,716 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। यानी हर दिन इसे औसतन 1,057 बुकिंग मिली हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा बुकिंग इसके टॉप ट्रिम को मिल रही है। इस शानदार बुकिंग के आंकड़ों से ये साफ होता है कि सेल्टोस का जादू चल निकला है। 19% ग्राहकों ने फेसलिफ्ट मॉडल का प्यूटर ऑलिव कलर बुक किया है। हालांकि, पिछले कुछ महीने से कंपनी के लिए सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 14 जुलाई, 2023 से शुरू की थी।

सेल्टोस फेसलिफ्ट पर मिले शानदार रिस्पॉन्स पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ताए-जिन पार्क ने कहा कि न्यू सेल्टोस 17-फीचर ADAS और सेगमेंट में सबसे पॉपुलर इंजन के साथ आ रही है। ग्राहकों की तरफ से मिलने वाले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते ये आने वाले दिनों में सफलता की नई कहानी लख सकती है। इसे जो बुकिंग मिली हैं उसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। खास बात ये है कि सेल्टोस भी हुंडई का हिस्सा है, लेकिन अब लगता है कि सेल्टोस आने वाले दिनों में हुंडई क्रेटा पर भारी पड़ने वाली है।

3 वैरिएंट में मिलेगी सेल्टोस फेसलिफ्ट

कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 वैरिएंट में पेश किया है। ये टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन हैं। किआ ने इस नई सेल्टोस को ADAS लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है। जिसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 158hp की पावर जेनरेट करता है।

सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल के साथ 8 स्पीकर के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम दिया है।

सेल्टोस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
किआ इंडिया (Kia India) ने अपने अनंतपुर प्लांट में नई सेल्टोस की पहली यूनिट का प्रोडक्शन किया। इसके साथ कंपनी ने 10 लाख यूनिट का माइलस्टोन पार कर लिया। कंपनी का भारतीय बाजार में सफर अगस्त 2019 में शुरू हुआ था। यानी इस मुकाम तक पहुंचने में उसे 4 साल का वक्त लगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और इलेक्ट्रिक कार EV6 हैं। कंपनी के 1 मिलियन (10 लाख) के सफर में सेल्टोस की 532,450 यूनिट, सोनेट की 332,450 यूनिट, कार्निवल की 14,584 यूनिट और कैरेंस की 120,156 यूनिट शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।