Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, ऑटो

आम आदमी के बजट में आ रही ये नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत 10 लाख से होगी कम; एक बार में 400Km दौड़ेगी



चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में तेजी से आगे आई है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के डिमांड के साथ ब्लेड बैटरी सेल की भी डिमांड बढ़ी है।

चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में तेजी से आगे आई है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के डिमांड के साथ ब्लेड बैटरी सेल की भी डिमांड बढ़ी है। महिंद्रा की अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में भी BYD की ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल करेगी। BYD भारतीय बाजार में अट्टो 3 (Atto 3) इलेक्ट्रिक SUV बेच रही है। अब कंपनी देश के अंदर अपना इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलिया बढ़ाना चाहती है। कंपनी भारत के लिए प्राप्त BYD Sea Lion का ट्रेडमार्क करा चुकी है।

अब कंपनी ने अपनी न्यू लॉन्च सीगुल (Seagull) का ट्रेडमार्कट भी भारतीय बाजार के लिए कराया है। सीगुल कंपनी की बजट इलेक्ट्रिक कार है। जिसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा गियागो EV, सिट्रोन eC3 और MG कॉमेट EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

24 घंटे में 10 हजार बुकिंग मिली

इस कार को 2023 शंघाई ऑटो शो में पेश किया जा चुका है। चीनी बाजार में इसे 24 घंटे में ही 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 78,800 (करीब 9.4 लाख रुपए) से लेकर CNY 95,800 (करीब 11.43 लाख रुपए) तक है। इतनी कम कीमत के बाद भी ये इलेक्ट्रिक कार 405Km की रेंज देती है। इसमें 70 kW (94 bhp) की मोटर और 38 kWh तक का बैटरी पैक दिया है। इसकी टॉप स्पीड 130km/h तक है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब होगी।

सीगुल इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

सीगुल इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, पावर्ड ड्राइवर सीट, इंटीग्रेटेड वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर्स मिलते हैं। कार का इंटीरियर एक्सटीरियर की तुलना में ज्यादा प्रीमियम मिलता है। चीनी बाजार में सीगुल के लिए सबसे बड़ा कॉम्पटीटर विलिंग बिंगो इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो SAIC-GM वुलिंग JV द्वारा तैयार की गई है।

बिंगो में बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो सीगुल की तुलना में ज्यादा रेंज देती है। सीगुल 5-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इसमें प्रोजेक्टर के साथ आइस-ब्रेकिंग आइज हेडलाइट्स और कनेक्टिंग LED टेल लाइट्स के साथ बेहद खूबसूरतसाइड और रियर प्रोफाइल दिया है। इसमें नैनो की तरह सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल-अप स्टाइल डोर हैंडल और स्टाइल कवर के साथ स्टील व्हील्स दिए हैं।

सीगुल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी

सीगुल को BYD के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 स्केटबोर्ड पर तैयार किया है। इसका 30 kWh बैटरी पैक 305Km की रेंज देता है। वहीं, 38 kWh बैटरी पैक से 405Km की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 130 km/h तक है। कंपनी ने इसे ऐसे कस्टमर्स के लिए पेश की गई है जो फ्यूल व्हीकल्स से इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्विच करना चाहते हैं। यदि ये भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तब ये टाटा टियागो EV, टाटा नेक्सन EV को झटका दे सकती है। सीगुल कम कीमत में ज्यादा रेंज और प्रीमियम फील देती है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।