Timebound, बिजनेस
रॉकेट बना अडानी का यह शेयर, 3 महीने के हाई पर पहुंच गया भाव, इस खबर का तगड़ा असर
गौतम अडानी समूह की प्रमुख कंपनी का स्टॉक 24 मई, 2023 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह लगातार चौथे कारोबारी दिन ऊंचे भाव पर है और इस अवधि के दौरान इसमें 11 प्रतिशत की तेजी आई है।
Adani Enetrprises Share: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर तीन महीने के हाई 2,720.65 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है, जिसमें प्रमोटर्स द्वारा स्टेक बढ़ाने की बात कही गई है। गौतम अडानी समूह की प्रमुख कंपनी का स्टॉक 24 मई, 2023 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह लगातार चौथे कारोबारी दिन ऊंचे भाव पर है और इस अवधि के दौरान इसमें 11 प्रतिशत की तेजी आई है।
प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
अरबपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है।
कंपनी के शेयरों का हाल
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इस साल YTD में अब तक 29.97% गिर चुका है। सालभर में इसमें 11.85% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 91.47% चढ़ चुका है। पांच साल में यह शेयर 1,188.24% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 208 रुपये से बढ़कर 2,689.85 रुपये पर आ गई है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।