Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, बिजनेस

Zee-Sony मर्जर का बढ़ा इंतजार, ताबड़तोड़ खरीदे जा रहे इस कंपनी के शेयर



Zee-Sony merger: आपको बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को पहले कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता था। पहले ऐसा माना जा रहा था कि यह मर्जर सितंबर के अंत तक हो जाएगा।

Zee-Sony merger: मीडिया जगत के सबसे बड़े मर्जर में अभी और वक्त लग सकता है। इस संबंध में सोनी ग्रुप की ओर से बयान दिया गया है। सोनी ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया- जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के बीच विलय को पूरा होने में कुछ और महीने लगेंगे। आपको बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को पहले कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता था। पहले ऐसा माना जा रहा था कि यह मर्जर सितंबर के अंत तक हो जाएगा।

मर्जर को मिल चुकी है मंजूरी: जी-सोनी मर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने इस साल 10 अगस्त को जी एंटरटेनमेंट के अलग-अलग लेनदारों की आपत्तियों को खारिज करते हुए मंजूरी दे दी थी। आईडीबीआई ट्रस्टीशिप, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस फाइनेंस, जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और आईमैक्स कॉर्प सहित ZEEL के कई ऋणदाताओं ने मर्जी पर आपत्ति जताई थी। जी-सोनी मर्जर की प्रमुख शर्तों में से एक यह है कि पुनीत गोयनका नई इकाई के एमडी और सीईओ बने रहेंगे।

2021 में हुआ था मर्जर का ऐलान: बता दें कि मर्जर की घोषणा दिसंबर 2021 में की गई थी। इस मर्जर के तहत 70 से अधिक टीवी चैनल, दो वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं (Zee5 और SonyLiv) और दो फिल्म स्टूडियो (Zee Studios और Sony Pictures Films India) एक साथ आएंगे। मर्जर के बाद शेयरधारकों को जी एंटरटेनमेंट के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए विलय की गई इकाई के 85 शेयर मिलेंगे। इसके बाद जी एंटरटेनमेंट का स्टॉक डी-लिस्ट हो जाएगा और मर्ज की गई कंपनी के रूप में नई लिस्टिंग हो जाएगी।

जी एंटरटेनमेंट के शेयर का हाल: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 3 प्रतिशत तक की तेजी रही। कारोबार के दौरान यह शेयर 262 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। शेयर के 52 वीक का हाई 290.50 रुपये है। बीते 10 अगस्त को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।