Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, ऑटो

एथर के 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, इनमें एक सस्ता मॉडल शामिल; फीचर्स के मामले में एक जैसे, रेंज अलग-अलग



बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी ने अपनी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक 450S और दो 450X के मॉडल हैं। 450X के दो बैटरी पैक और फीचर्स के लॉन्च किया गया है।

बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी ने अपनी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक 450S और दो 450X के मॉडल हैं। 450X के दो बैटरी पैक और फीचर्स के लॉन्च किया गया है। एथर 450S की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए है। वहीं, 450X के 2.9kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 1,38,000 रुपए और 3.7kWh बैटरी वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,44,921 रुपए है। चलिए इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।

1. एथर 450S
नया 450S वैरिएंट दो बैटरी ऑप्शन 2.9kWh और 3.7kWh के साथ पेश किया गया है। 2.9kWh बैटरी पैक 111Km और 3.7kWh बैटरी पैक 150Km की रेंज देता है। दोनों बैटरी पैक 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। 450S नए 7.0-इंच डीपव्यू डिस्प्ले से लैस है।

2. एथर 450X (2.9kWh)
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9kWh बैटरी पैक और 5.4kW मोटर के साथ आता है। ये सिंगल चार्ज करने पर 115 Km की रेंज का वादा करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा तक है। इसके बैटरी पैक को 8 घंटे 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस वैरिएंट में डीपव्यू डिस्प्ले के बजाय 7.0-इंच टचस्क्रीन है।

3. एथर 450X (3.7kWh)
ये बड़े बैटरी पैक और 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। सिंगल चार्ड पर ये 150 Km की रेंज का दावा करता है। इस वैरिएंट को पांच घंटे और 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 450S और 450X (2.9kWh) के 90 किमी प्रति घंटा के समान है। यह 7.0-इंच टचस्क्रीन यूनिट से भी लैस है।

नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉमन फीचर्स
इन स्कूटर के सभी वैरिएंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। ई-स्कूटर में एक कम्बाइंड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है। ये मॉडल 12-इंच के एलॉय व्हील से लैस हैं। जिनमें 90/90 फ्रंट और 100/80 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं। इनके डिजाइन हाइलाइट्स में एप्रन-इंटीग्रेटेड एलई LED हेडलाइट, हैंडलबार काउल-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और शार्प साइड क्रीज शामिल हैं।

प्रो पैक और राइडिंग मोड
नए एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रो राइंडिंग मोड मिलेगा। जिसकी एक्सट्रा कीमत 20,000 रुपए है। इस पैकेज में कोस्टिंग रीजन, राइड स्टैटिस्टिक्स, गाइडा-मी-होम लाइट्स, चोरी की सूचनाएं, नेविगेशन और इंटर-सिटी पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जहां एथर 450S में चार राइडिंग मोड – स्मार्टईको, ईको, राइड और स्पोर्ट मिलते हैं, वहीं 450X वैरिएंट में पांच राइडिंग मोड स्मार्टईको, इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।