Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.


Timebound, ऑटो

TVS रेडर का सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च, कई प्रीमियम फीचर्स से लैस रहेगी; कंपनी ने इतनी रखी कीमत



टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर (Raider) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,919 रुपए है।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर (Raider) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,919 रुपए है। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीजर जारी किया था। इसमें उसने पुष्टि की गई है कि रेडर 125 मोटरसाइकिल को जल्द ही एक नया स्पेशल एडिशन आने वाला है। ये ‘Super Squad’ एडिशन होगा। जिसे मार्वल के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक पैंथर और आयरन मैन एडिशन में खरीद पाएंगे। इससे पहले एनटॉर्क 125 (Ntorq) में भी इसे देखा जा चुका है।

सुपर स्क्वाड एडिशन में खास
एनटॉर्क की तरह कंपनी रेडर 125 के एक नए एडिशन को मार्वल के साथ लॉन्च किया है। रेडर 125 अपने X मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन में दो पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध होगी। सुपर स्क्वाड एडिशन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अभी रेडर को 4 अलग-अलग कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें फायरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक शामिल है।

सुपर स्क्वाड एडिशन का इंजन
टीवीएस के यूनिक पेंट स्कीम के चलते मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन रेगुलर वैरिएंट की तुलना में थोड़ा प्रीमियम होगा। इसके दामों में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है। लुक में चेंजेस के अलावा मोटरसाइकिल में और कुछ बदलने की उम्मीद नहीं है। TVS रेडर के इस स्पेशल वैरिएंट में इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। ये 11.2 एचपी की पावर और 11.2 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ये पॉवरट्रेन 5-स्पीड MT से जुड़ा है। इस बाइक को कंपनी के सभी टचपॉइंट से खरीद सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लाइव हिंदुस्तान न्यूज सर्विस से लिया गया है।